January 23, 2025

9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में, पढ़िए

Faridabad/Alive News : डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि आज से खेल परिसर में तीन दिवसीय शुरुआत होगी।

बता दें कि 9 से 11 जून सुबह 6 से साढ़े सात बजे तक खेल परिसर, सेक्टर-12, फरीदाबाद में तीन दिवसीय योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है, जिसमें फरीदाबाद के सभी अधिकारी अपने अधीस्थ कर्मचारियों के साथ भाग लेंगे।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. मोनीषा लांबा और हरियाणा के सदस्य जयपाल शास्त्री द्वारा बुधवार को आयुष योग सहायकों एवं जिला की योग से जुड़ी संस्थाओं के साथ अंतर्राष्टीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए एक बैठक की, जिसमें मिशन जागृति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पंतजलि, जय बाबा बर्फानी योग संस्थान आदि के सदस्य उपस्थित हुए। जहां 09 जून से जिला स्तरीय योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शुरू होने बारे चर्चा की गई तथा आम जन को अधिक से अधिक योग को अपनाने के लिए जागरूक करने एवं योग सहायकों को निर्देशित किया गया कि योगशालाओं में अधिक से अधिक लोगों योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शामिल किया जाये।