होडल : चैत्रमास के 8 अप्रैल से शुरु होने वाले नवरात्रो को लेकर शहर के मन्दिरों में पुजारियों ओर महंतों द्वारा तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। नवरात्रों के आयोजन को लेकर मन्दिरों में बिजली,पानी,फूल,प्रसाद,इंवर्टर व सफाई व्यवस्था सहित सभी प्रकार की तैयारियों लगभग पूरी की जा रही हैं।
नौ दिन तक नवरात्रों के अवसर पर मन्दिरों में नवदुर्गा के दर्शन कराए जाएंगे। मन्दिरों में देवी मां के श्रंगार के लिए मथुरा,वृंदावन से फूल मालाओं की व्यवस्था की जा रही है। नवरात्रों के दौरान मन्दिरों मे होने वाले धार्मिक आयोजनों को लेकर महिला संकीर्तन मंडलियों की भी बुकिंग भी लगभग पूरी हो चुकी हैं।
शहर के लक्ष्मी नारायण मन्दिर,पथवारी मन्दिर, संतोषी माता मन्दिर,ढऊआ बगीची के अलावा शहर की कालोनियों में स्थित सभी मन्दिरों में नवरात्रों के अवसर पर धार्मिक भजन संकीर्तन आदि का आयोजन होता है।