January 10, 2025

बोर्ड परीक्षा की टेंशन को कम करने के लिए प्री-बोर्ड स्क्रेनिंग का आयोजन

Faridabad/Alive News : बोर्ड की परीक्षा के नाम से ही विद्यार्थियों में असामान्य-सा भय घर कर जाता है। इस समस्या के निवारण हेतु लिंग्याज विश्वविद्यालय ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए 12वीं कक्षा हेतु प्री-बोर्ड स्क्रेनिंग परीक्षा का आयोजन किया, जिसमें पंचशील पब्लिक स्कूल, बी.एन. मॉडल पब्लिक स्कूल, एस.ओ.एस. हरमन माइनर स्कूल, ग्रीनवैली पब्लिक स्कूल, आर्य विद्या मंदिर तथा ज्ञान पब्लिक स्कूल आदि विद्यालयों के लगभग 800 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्री-बोर्ड स्क्रेनिंग परीक्षा में सम्मिलित प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम की काफी सराहना की एवं बोर्ड परीक्षा में आने वाली कठिनाइयों का पूर्वाभ्यास किया तथा भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम के आयोजन हेतु आग्रह किया।