April 13, 2025

विवाद में घिरी प्रतीक गांधी की फिल्म ‘फुले’, 2 दिन पहले टली

Entertainment/Alive News : समाज सुधारक ज्योतिराव गोविंदराव फुले उर्फ ज्योतिबा फुले की कहानी पर आधारित आगामी फिल्म फुले (Phule) रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। विवाद का असर फिल्म की रिलीज पर पड़ा और इसे टाल दिया गया। अब फुले के डायरेक्टर अनंत महादेवन ने फुले के विवाद और सीन्स कट करने की खबरों पर रिएक्शन दिया है।

प्रतीक गांधी स्टारर सोशल ड्रामा फुले को लेकर ब्राह्मण कम्युनिटी विवाद कर रही है। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज और परशुराम विकास महामंडल जैसे कुछ ब्राह्मण संगठनों ने आरोप लगाया है कि फिल्म में ब्राह्मणों को नकारात्मक रूप से दिखाया गया है और यह जातिवाद को बढ़ावा देती है। विवाद बढ़ता देख सेंसर बोर्ड) ने फुले से कुछ सीन्स में बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। अब अनंत महादेवन ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है।

फुले से नहीं कट हुए कोई सीन्स-
पीटीआई के साथ बातचीत में एक्टर-डायरेक्टर अनंत महादेवन ने कहा, “उन्होंने कुछ सुधार सुझाए थे, मैं इसे कट नहीं कहूंगा। मैं क्लियर करना चाहता हूं कि इसमें कोई कट नहीं है। हमने ऐसा (सुधार) किया। उन्हें लगा कि फिल्म नौजवानों और सभी को देखनी चाहिए और यह बहुत एजुकेटिव है। मुझे नहीं पता कि विवाद और बहस का यह पूरा तूफान क्यों हो रहा है, मुझे लगता है कि यह थोड़ा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया और इसकी कोई जरूरत नहीं है।”

फुले के विवाद पर क्या बोले डायरेक्टर-
अनंत महादेवन ने ट्रेलर के बाद ब्राह्मण के विरोध करने पर कहा, “ब्राह्मण दो मिनट के ट्रेलर में ही बहक गए।उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने विचार रखे और फिर दूसरे लोगों ने भी कहा, ‘ब्राह्मण विरोध क्यों कर रहे हैं?’ विरोध दो समूहों के बीच शुरू हुआ, हम उन्हें शांत करना चाहते थे और उन्हें बताना चाहते थे कि, ‘इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है जो आप लोग सोच रहे हैं’। हम दर्शकों को खोना नहीं चाहते थे। मैं चाहता हूं कि वे एक साथ आएं और शांति से फिल्म देखें। इसलिए प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर एक साथ आए और सोचा, ‘चलो इसे दो और हफ्तों के लिए पोस्टपोन कर दें और सभी विवादों को दूर करें, मीडिया से बात करें और इसे उन तक पहुंचने दें’।”