Faridabad/Alive News : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रतीक जैन ने आब्जर्वेशन होम अवलोकन करके वहां रह रहे किशोरों की निजी समस्याओं का निपटान किया।
सीजेएम प्रतीक ने बताया कि ऑब्जर्वेशन होम, एनआईटी, फरीदाबाद और प्लेस ऑफ सेफ्टी, एनआईटी में विभिन्न जिलों के कुल 67 किशोर रह रहे हैं, जबकि प्लेस ऑफ सेफ्टी में 140 किशोर रह रहे हैं। प्रत्येक किशोर से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया गया और उनसे पूछताछ की गई। लेकिन निरीक्षण के दौरान दोनों जगहों के बच्चे सर्व शिक्षा अभियान के तहत कक्षाओं में भाग ले रहे थे।