January 21, 2025

शहरवासियों को प्रशांत भल्ला ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

Faridabad/Alive News : मानव रचना शिक्षण संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा कि मैं 71वें स्वतंत्रता दिवस व 75वें भारत छोड़ों आंदोलन की वर्षगांठ पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और राष्ट्रीय निर्माण में सभी के सहयोग की आशा करता हूं।

किसी भी राष्ट्र का विकास वहां के युवाओं पर निर्भर होता है जो कि समानता और समृद्धि को साथ-साथ लेकर चलते हुए समाज में परिवर्तन की लहर ला सकते हैं। मानव रचना एक विद्या का मंदिर है, जो कि स्टूडेंट्स को कौशल युवाओं के रूप में तैयार करने में जुटा है।

केवल गुणवत्ता शिक्षा ही नहीं मानव रचना स्टूडेंट्स को अपने आदर्शों पर चलते हुए बेहतर लीडर के रूप में निखारने का प्रयास करता है। इस एतिहासिक दिन के अवसर पर हम सभी को देश की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए नया संकल्प लेना चाहिए और इस संकल्प को पूरा करने में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए।