Faridabad/Alive News: सर्वोदय हॉस्पिटल सेक्टर 8 के सहयोग से प्रक्रूथी ट्रस्ट ने रविवार को मानव सेवा समिति कार्यालय मानव भवन में बुजुर्गों में मूत्र रोग विषय पर स्वास्थ्य चर्चा व निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया। डॉक्टर तनुज पाल भाटिया सीनियर कंसलटेंट यूरोलॉजी ने स्वास्थ्य चर्चा में उन कारणों को बताया जिसके तहत बुजुर्ग महिला व पुरुष को बार-बार मूत्र आता है और पेशाब करने में परेशानी होती है।
डॉक्टर ने इस रोग से पीड़ित मरीजों को उचित चिकित्सीय परामर्श व परहेज बताकर इलाज कराने की सलाह दी। डॉ. अभिषेक चौहान जनरल फिजीशियन ने अन्य रोग के मरीजों को उचित परामर्श देकर दवाइयां लिखीं। प्रबंधक विवेक शर्मा की देखरेख में 76 मरीजों की ब्लड शुगर बीपी, हिमोग्लोबिन, यूरोफ्लोमेट्री, थायरॉयड, कोलेस्ट्रॉल की निशुल्क जांच की गई।
कैंप के सफल आयोजन में प्रक्रूथी ट्रस्ट की अध्यक्ष रमा सरना, मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा अन्य पदाधिकारी संजीव शर्मा, अरुण आहूजा, अनिल गर्ग प्रेम पसरीजा, मोनिका सरना, सविता सिंघल, नीतू मंगल, सुष्मिता भौमिक, कोमल शर्मा, वैभव मंगल, बनवारी लाल गुप्ता, मदनलाल मोदी, बांकेलाल सितोनी, एम एल चावला ने सक्रिय सहयोग दिया।