January 24, 2025

7 फरवरी से शुरू होगी हरियाणा बोर्ड के बच्चों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं

Chandigarh/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं और बारहवीं की पर योगिक परीक्षाएं 7 फरवरी से 15 फरवरी तक वह समय पार्टी तथा मुक्त विद्यालय की पर योगिक परीक्षाएं 1 से 8 अप्रैल तक करवाई जाएंगी। बोर्ड अध्यक्ष डॉ बी पी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं संबंधित विद्यालयों में संबंधित विषयों के नियुक्त अध्यापको या अध्यापकों द्वारा ही करवाई जानी है। केवल 12वीं के भौतिक रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान विषयों की परीक्षा बोर्ड द्वारा बाहरी परीक्षण द्वारा ली जाएगी।

बोर्ड सचिव ने बताया कि दसवीं स्वयं पार्टी एवं मुक्त विद्यालय की पर योगिक परीक्षा लिखित परीक्षाओं के बाद उन्हीं परीक्षा केंद्रों पर होगी जहां परीक्षार्थी लिखित परीक्षा देंगे। प्रायोगिक परीक्षकों की नियुक्ति बोर्ड द्वारा करते हुए उनकी ड्यूटी एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी।