November 18, 2024

पी.पी कॉन्वेंट स्कूल के 12वीं कक्षा के दस और दसवीं कक्षा के पांच विद्यार्थियों ने मैरिट की हासिल

Faridabad/Alive News : हरियाणा विद्यालय बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं और बुधवार को 12वीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परीक्षा परिणाम देर शाम को जारी किया। जिसमें डबुआ कॉलोनी स्तिथ पी.पी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने बाजी मारी और स्कूल का नाम रौशन किया। स्कूल का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक सराहनीय रहा।

कक्षा 12वीं में टॉप करने वाले विद्यार्थी
पी.पी कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 12वीं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों में कला संकाय से अंजलि कुमारी ने 417 अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि अंकित रोहिल्ला ने 398 अंक के साथ दूसरा, मनीष वर्मा 345 अंक के साथ तीसरा, कृष्णा 346 अंक के साथ चौथे स्थान हासिल किया है। वहीं साइंस संकाय में 374 अंक हासिल करने वाली छात्रा निशा पहले स्थान पर है और रोहन 356 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर है। पी.पी कान्वेंट स्कूल में कॉमर्स संकाय से स्कूल में टॉप करने वाले छात्रों में प्रीत यादव 370, मोनी 327, बिट्टू राघव 321 और सोनू 328 का नाम शामिल हो जाएगा।

दसवीं कक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थी
इसके अतिरिक्त 10वीं कक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों में मीनाक्षी शर्मा ने 462 अंक हासिल करने के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शिवा 394 अंको के साथ दूसरे स्थान पर, प्रिया 392 अंको के साथ तीसरे स्थान पर, मयंक 359 अंको के साथ चौथे और स्वाति पाल 357 अंको के साथ पांचवें स्थान पर है।

इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल विमल पाल ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सभी के सपने होते हैं। लेकिन उन सपनों को हकीकत में बदलने के लिए बहुत अधिक दृढ़ संकल्प, समर्पण, आत्मविश्वास, अनुशासन और प्रयासों की आवश्यकता होती है। बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में आपके सराहनीय प्रदर्शन के लिए सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उनको शुभकामनाएं दी और प्रतिकूल परिस्थितियों और बाधाओं के बावजूद, आपने अपनी योग्यता साबित की है।