January 24, 2025

शुक्रवार के दिन शहर में लगे 10 से 12 घंटे के बिजली कट, पहुंची 4 हजार शिकायतें

Faridabad/Alive News: बुधवार को हुई बारिश से जहां एक तरफ मौसम का मिजाज बदला तो वहीं दूसरी तरफ शहर की बिजली आपूर्ति चरमराने लगी। शहर के कई सेक्टरों में बारिश के कारण ट्रांसफार्मर फुंक गये और लोगों को 10 से 12 घंटे बिजली की कटौती का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-75 से 89 की सोसाइटियों में रह रहे लोगों को उठानी पड़ी। सोसाइटी में लगे इन्वर्टर भी बोल गये हैं। ऐसे में लोगों को बिना बिजली के दिन-रात गुजारनी पड़ी।

क्या कहना है लोगों का
सेक्टर-91 स्थित सूर्य नगर फेज दो के आरडब्ल्यूए प्रधान बी.के चौधरी और महासचिव शंकर प्रसाद ने बताया कि ट्रांसफार्मर फुंक जाने से लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत एसडीओ से की लेकिन समस्या का निदान नही हुआ। लोगों का कहना है वीरवार की रात बिजली नही आने से अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी है। हल्की सी बारिश के पश्चात ही 10 से 12 घंटो के कट लग जाते हैं।

वहीं ग्रेटर फरीदाबाद स्थित रॉल हेरिटेज निवासी ऋषि और अनिल ने बताया कि सोसाइटी में बुधवार, बृहस्पतिवार को 10 घंटे बिजली के कट लगे। आज शुक्रवार के दिन भी यहीं हालात बने हुए हैं। बार बार कट लगने से उपकरण खराब हो रहे है। एक तरफ बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला बिना कट लगे बिजली आपूर्ति की बात कर रहे हैं तो वहीं उनके अधिकारी लोगों के फोन तक नहीं उठा रहे।

बिजली निगम के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को ऑनलाइन और ऑफलाइन करीब 4 हजार शिकायतें मिली है। लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी बृहस्पतिवार को फाल्ट और ब्रेक डाउन के कारण हुई। निगम के मुताबिक आईपी कॉलोनी, एसजीएम नगर, तिलपत, जनता कॉलोनी, जीवन नगर, इंदिरा कॉलोनी, बसेलवा कॉलोनी, तिगांव, सेक्टर-21डी एवं सी, सेक्टर-46, सैनिक कॉलोनी, एसजीएम नगर, सेक्टर 22- 23, मेवला महाराजपुर, जवाहर कॉलोनी, पर्वतीय कालोनी, नंगला एन्क्लेव पार्ट-एक एवं दो, संजय एन्क्लेव, डबुआ-गाजीपुर के अलावा बल्लबगढ में रही।

क्या कहना है बिजली अधिकारी का
भारी बरसात की वजह से कुछ क्षेत्रों में ब्रेक डाउन हुआ और कई जगह फाल्ट की वजह से बिजली कट लगाने पड़े, दिन रात ठीक करने के लिए अधिकारी और कर्मचारी जुटे रहे। लोगों को कट से राहत दी है।
-नरेश कक्कड़, अधीक्षण अभियंता- बिजली निगम फरीदाबाद।