Faridabad/Alive News : पल्ला धीरज नगर स्थित मानव संस्कार पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कुम्हार (मिट्टी के बर्तन बनाने वाला) ने अपनी कारीगरी सिखाने व बच्चो का मन बहलाने के लिए आया।
जिसमें नर्सरी से पांचवी कक्षा के बच्चो ने कुम्हार से मिट्टी के बर्तन बनाने की कला सीखी व बच्चो ने इस कला में अपनी रूचि दिखाई व बच्चो ने सीखा कि किस प्रकार कुम्हार मिट्टी को अलग- अलग आकार देता है बच्चो ने इसे बारीकी से जाना।
अंत में विद्यालय के संस्थापक योगेश शर्मा ने बच्चो का उत्साह बढ़ाया और बच्चो को मिट्टी से बनी वस्तुओ का महत्व बताया।