January 24, 2025

संजय लीला भंसाली की मूवी हीरामंडी का पोस्टर हुआ रीलीज़

बॉलीवुड फिल्मों के फैंस को संजय लीला भंसाली की फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है। संजय लीला भंसाली भव्य सेट, महंगी और बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। वहीं ‘हीरामंडी’ से संजय लीला भंसाली अपने डिजिटल डेब्यू को तैयार हैं। 18 फरवरी को ‘हीरामंडी’ का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया गया है, जो कि बेहद लाजवाब है। फर्स्ट लुक रिलीज होते ही इसे लेकर एक दिलचस्प बात सामने आई है।

हाल ही में एक इवेंट के दौरान वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ का टीजर लॉन्च किया गया था। टीजर लॉन्च के दौरान संजय लीला भंसाली ने वेब शो को लेकर दिलचस्प बात शेयर की। संजय लीला भंसाली बताते हैं कि 14 साल पहले मोइन बेग ‘हीरामंडी’ का आईडिया लेकर उनके पास आए थे। पर कुछ वजहों उस समय वो उस पर ध्यान नहीं दे पाए। संजय लीला भंसाली का कहना है कि फिल्म के मुकाबले वेब सीरीज बनाना काफी कठिन है।

अगर सीरीज बनाते समय आप एक महत्वपूर्ण शॉट से चूके, तो आपको फिर से स्क्रिप्ट पर वापस जाना होगा।. आगे वो बताते हैं, ‘फिल्म बनाते समय आपको जितना समय लगता, उससे दोगुना समय आपको सीरीज बनाने में देना होता है। वेब सीरीज बनाने के लिए आपको काफी फोकस करना पड़ता है। मैंने ‘हीरामंडी’ में अपना बेस्ट दिया है।’ हीरामंडी’ की कहानी आजादी से पहले चल रहे वेश्यालय पर आधारित है। सीरीज में प्यार, धोखा पॉलिटिक्स और तवायफ कल्चर को करीब से जानने का मौका मिलेगा। ‘हीरामंडी’ में अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, मनीषा कोइराला और शरमीन सहगल लीड रोल में नजर आने वाली हैं।