December 23, 2024

कोरोना से उबरने वालों के लिए शुरू होगा पोस्ट कोरोना केयर सेंटर, सभी अस्पतालों में मिलेगी सुविधा 

Chandigarh/Alive News: हरियाणा सरकार कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों के लिए पोस्ट कोरोना केयर सेंटर ‘उमंग’ शुरू करने जा रही है। इस विषय में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी हद तक घातक है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना से ठीक होने के बाद भी लोगों को कई तरह की दिक्कतें आती हैं।

इसे देखते हुए इस तरह के हालात से निपटने की तैयारी कर रही है। ‘उमंग’ पोस्ट कोरोना केयर सेंटर की सुविधा सरकारी अस्पतालों के साथ साथ प्रदेश में तमाम बड़े अस्पतालों में दी जाएगी। विज ने बताया कि कोरोना के मरीज ठीक होने के बाद भी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में सरकार ऐसे मरीजों के रखरखाव की तैयारी कर रही है। ब्लैक फंगस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सरकार अब इसके इलाज के लिए दवा विदेश से आयात करने जा रही है। बीमारी के एकदम से सामने आने के कारण बाजार में जरूरत के मुताबिक दवा उपलब्ध नहीं है।

जिसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है। सरकार ग्लोबल टेंडर के तहत 1 करोड़ वैक्सीन की खरीद करेगी। वहीं हरियाणा में बीपीएल परिवारों को सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। बीपीएल परिवार के कोरोना मरीजों के उपचार का सारा खर्च गठबंधन सरकार उठाएगी। पहले बीपीएल परिवार के मरीजों को 35 हजार तक की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की गई थी।