February 26, 2025

हेरिटेज ग्लोबल स्कूल में मनाया ‘मतदान दिवस’

Faridabad/Alive News : धौज स्थित हेरिटेज ग्लोबल स्कूल में आज ‘मतदान दिवस’ मनाया गया। इसका उद्देश्य था की लोगों को वोट डालने के प्रति जागरूक करना । इस उद्देशय को पूरा करने के लिए विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसका विषय था – ”मतदान क्यों जरुरी है”।

इस विषय पर पक्ष तथा विपक्ष दोनों ने अपने-अपने तर्कों से अपनी बातें रखीं, जो बहुत प्रेरणादायक थीं। विद्यालय के सभी वर्गों ने शपथ ली चाहे वह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हों या शिक्षक वर्ग।

छात्रों को भी प्रेरणा दी गयी कि जब वे वयस्क हो जाएँगे तो वे भी अपने इस मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंगे।