November 7, 2024

जिलों की चेयरमैनी हथियाने के जुगाड में लगे राजनीतिक दल, पढ़िए खबर में

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में जिला परिषद और पंचायत समितियों के परिणामों ने भले ही राजनीतिक दलों को निराश किया है। लेकिन इसके बाद भी सियासतदान जिलों की चेयरमैनी हथियाने की जुगाड़ में लग गए हैं। बीजेपी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस-आईएनएलडी के नेता भी तैयारी में लगे हुए हैं। हरियाणा आप ने दो जिलों की चेयरमैनी के लिए ताल ठोक दी है।

मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा बीजेपी के नेता जिलों में पहुंच गए हैं। रोहतक में हुई एक अहम मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ खुद मौजूद रहे। बैठक में सभी प्रदेश व जिलों के पदाधिकारियों को अपने अपने जिलों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान पंचायत चुनाव के आए परिणामों को लेकर भी समीक्षा की गई।

हरियाणा में जिला परिषदों के चुनाव में आप को 15 सीटों पर विजय हासिल हुई है। इसके बाद अब पार्टी दो जिलों में चेयरमैन पद पर प्रत्याशी उतारने जा रही है। पार्टी ने दावा किया है कि 28 निर्दलीय वार्ड पार्षद संपर्क में हैं, जो जल्द ही आप की सदस्यता लेने जा रहे हैं। पार्टी नेता अनुराग ढांडा ने बताया कि आप के 214 सदस्य, समर्थक और पदाधिकारी ब्लॉक समिति सदस्य चुने गये हैं।

हरियाणा कांग्रेस और आईएनएलडी के नेता भी जिलों की चेयरमैनी हथियाने की तैयारी कर रहे हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ ही पार्टी अध्यक्ष उदयभान जिलों के नेताओं से संपर्क कर रहे हैं। हरियाणा की जिला परिषद की सीटों पर बीजेपी को 22, इनेलों को 13, आप को 15, बीएसपी को चार सीटों पर जीत मिली हैं। वहीं 357 सीटों पर निर्दलीय की जीत हुई है।