December 23, 2024

पुलिस आयुक्त के साथ पुलिसकर्मियों ने किया योग

Faridabad/Alive News: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सेक्टर 12 खेल परिसर में पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य व डीसी विक्रम सिंह सहित पुलिस टीम के अलावा जिला प्रशासन व अन्य विभागों के सहित हजारों लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

योग वैसे तो पुलिसवालों के लिए दिनचर्या में शामिल है किन्तु, समय के अभाव मे जो योग नही करते है उनके लिय जागरूकता बढ़ाने की बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर थाना स्तर पर सामूहिक योगाभ्यास अलग अनुभव के साथ महत्वपूर्ण है।

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर फरीदाबाद पुलिस के सभी डीसीपी, एसीपी और थानों प्रबंधकों सहित खेल परिसर में योगाभ्यास का आयोजन सम्पन्न हुआ। योग में अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भ्रामरि व सूर्यनमस्कार जैसे योग और प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।