February 11, 2025

फरीदाबाद में अवैध नशा मुक्ति केंद्रों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: पुलिस ने अवैध नशा मुक्ति केंद्रों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना पल्ला पुलिस टीम ने दो अवैध नशा मुक्ति केंद्रों पर रेड की और आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम के द्वारा MR गार्डन मैन बसंतपुर रोड गांव इस्माइलपुर फरीदाबाद में अवैध तरीके से चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्र पर रेड कर संचालक राजकुमार व सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मौके पर आरोपी सुनील कुमार वासी जैतपुर एक्सटेंशन पार्ट फर्स्ट दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। नशा मुक्ति केंद्र में 39 व्यक्ति रहने पाए गए, जिनको मुक्त कराया गया, इसके अलावा गैस गोदाम बसंतपुर पर भी टीम के द्वारा रेड की गई जहां पर नशा मुक्ति केंद्र संचालक सुनील कुमार वासी ताजपुर पहाड़ी बुद्ध विहार नई दिल्ली व सहयोगियों के खिलाफ गैर कानूनी तरीके से नशा मुक्ति केंद्र चलाने पर मामला दर्ज किया गया। सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। नशा मुक्ति केंद्र में 17 व्यक्ति मिले, जिनको भी मुक्त कराया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों द्वारा अवैध रूप से नशा मुक्ति केंद्र चलाए जा रहे थे जिनके पास ना तो कोई लाइसेंस थे और ना ही कोई अधिकृत प्रमाण पत्र लिए हुए थे, इसके अतिरिक्त वहां पर कोई भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं थी और ना ही वहां पर उपस्थित लोगों को किसी से मिलने देते थे। यहां पर लोगों को 6 महीने से रखा हुआ था।

पूछताछ में सामने आया कि राजकुमार नशा मुक्ति केंद्र को पिछले एक वर्ष से चला रहा है तथा वहीं सुनील कुमार पिछले दो वर्ष से नशा मुक्ति केंद्र चल रहा है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।