January 23, 2025

पुलिस ने झूठी शिकायत देने वाले 141 आरोपियो के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही

Faridabad/Alive News : बीते 7 महीनों में झूठी शिकायत देने वाले 141 आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 182 के तहत कार्यवाही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त द्वारा झूठी शिकायत देकर किसी निर्दोष को सजा दिलाने वाले पुलिस तथा अदालत का वक्त बर्बाद करने वालों के खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

कई बार झूठी शिकायतों की वजह से निर्दोष व्यक्ति को बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और उसे कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ते हैं। किसी निर्दोष व्यक्ति को इसकी वजह से हानि न पहुंचे तथा समय की बर्बादी न हो इसीलिए झूठी शिकायत देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022 में फरवरी से अगस्त तक 7 महीनों में झूठी शिकायत देने वालों के खिलाफ 141 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं जिसमे फरवरी के 15, मार्च के 25, अप्रैल के 19, मई के 25, जून के 21, जुलाई के 17 तथा अगस्त के 19 मुकदमे शामिल है।