December 24, 2024

पुलिस टीम ने शिक्षक और विद्यार्थियों को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

Faridabad/Alive News: छात्रों को नशा से होने वाली हानि के बारे जागरुक किया गया छात्रों को डायल-112 की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 46 तथा 21D प्रभारी की टीम ने मेवला महाराजपुर तथा एसजीएम नगर प्राइवेट स्कूल में छात्रों को साइबर सुरक्षा व नशे के दुष्प्रभावों के बारे में व नशे से होने वाली हानि के संबंध में जागरुक किया

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि छात्रों को साइबर सुरक्षा के महत्व को समझाते हुए अपना एटीएम कार्ड नंबर बैंक अकाउंट क्रेडिट कार्ड जैसी गोपनीय जानकारी को किसी के साथ साझा नहीं करने के बारे में जानकारी प्रदान की। नशा मुक्त हरियाणा के तहत चल रहे अभियान के तहत पुलिस चौकी टीम ने नशा से होने वाले दुषप्रभाव, नशा से होने वाली हानि के बारे जागरुक किया गया छात्रों को डायल-112 की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई।

पुलिस टीम ने युवाओं को नशे के चंगुल से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया है। इसके साथ ही छात्रों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई और जागरूकता अभियान का समापन किया गया जिसपर सभी छात्रों ने पुलिस टीम द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।