Faridabad/Alive News: पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने लॉकडाउन यानि महामारी अलर्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने हरियाणा सरकार के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के नियमो का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अब तक 315 मुकदमे दर्ज किए हैं।पुलिस ने 391 को गिरफ्तार भी किया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इनमें से सात मुकदमें दर्ज कर 10 लोगों को दवाई से संबंधित कालाबाजारी करने पर गिरफ्तार किया गया है। चार मुकदमे दर्ज कर चार लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने पर गिरफ्तार किया गया है। फरीदाबाद पुलिस की जिला वासियों से अपील है कि बेवजह घर से बाहर ना निकले, घर से बाहर निकलने पर आप अपनी व अपने परिवार वालों की जान के लिए खतरा बन सकते हैं।