Faridabad/Alive News: थाना धौज पुलिस ने लड़ाई झगड़े के एक मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों पर लड़ाई झगड़ा व गैर-इरादतन हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
बीती 15 मार्च को इंदिरा आवास कॉलोनी गांव पाखल निवासी विजय कुमार ने थाना धौज में दी अपनी शिकातय में बताया कि वह अपने भाई के घर परिवार के साथ जन्मदिन मना रहा था। शिकायतकर्ता के किसी रिश्तेदार का पडोसी आजाद की स्कूटी पर पैर लग गया, जिस पर आजाद की पत्नी ने गाली गलौच करना शुरू कर दिया। गाली गलौच को सुनकर शिकायतकर्ता व उसके परिवार के लोग घर से बाहर आये तो देखा सभी झगड़ा करने वाले लोग भी घर से बाहर खड़े हैं।
शिकायतकर्ता और उसके परिवार पर लाठी और ईट पत्थरों से हमला कर दिया, इस घटना में शिकायतकर्ता और परिवार को गंभीर चोटे आयी। विजय कुमार की शिकायत पर थाना धौज में लड़ाई झगड़ा व गैर-इरादतन हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना धौज पुलिस ने इस मामले में साजिद, साबिर व कपिल निवासी इंदिरा आवास कॉलोनी गांव पाखल गिरफ्तार किया है। 3 आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।