December 25, 2024

पुलिस ने लापता नाबालिग लड़की को तलाश कर परिजनों सौंपा

Faridabad/Alive News: सुरजकुण्ड प्रभारी समशेर की टीम पुलिस चौकी सैक्टर 46 ने घर से लापता नाबालिग लड़की को तलाश कर परिजनो के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर-46 में 09 मई को नाबालिग लडकी के घर से बिना बताए जाने की सूचना मिली। परिजनों के द्वारा काफी तलाश कर ने पर नही मिली। पुलिस चौकी सेक्टर-46 इंचार्ज धर्मपाल ने लड़की की तलाशी के लिए पुलिस टीम नियुक्त की। पुलिस टीम ने नाबालिक लड़की को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से व तकनीकी माध्यम से लड़की का दतिया मध्यप्रदेश का पता लगाया। जहा से पुलिस टीम ने नाबालिक लड़की तलाश कर फरीदाबाद लाया गया।

नाबालिग लड़की के लीगल एडवाइजर के तथा सीडब्लूसी के तथा 164 सीआरपीसी के ब्यान कराए गए। नाबालिग लडकी ने अपने ब्यान मे बताया कि उसके माता पिता के डांट ने की कारण वह अपने घर से बिना बताए निकल गई थी। अब वह परिजनों के साथ जाना चहाती है। परिजनों को हिदायात देते हुए नाबालिक लड़की को हवाले किया। लड़की के परिजनों ने पुलिस टीम को तहे दिल से धन्यवाद किया।