January 10, 2025

बीके अस्पताल से चोरी मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर मालिक को सौंपा

Faridabad/Alive News: बीते मंगलवार को बीके अस्पताल से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गयी थी।परन्तु मोटरसाइकिल के मालिक ने इसकी सुचना पुलिस को नहीं दी।जिसके बाद मोटरसाइकिल बड़कल रोड पर लावारिस अवस्था में खड़ी। मिली जानकारी के लिए आपको बता दें कि टीम पुलिस चौकी अनखीर ने चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद कर मालिक के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।

बताया जा रहा है कि मुख्य सिपाही सुनिल और ललित गस्त पर थे। गस्त के दौरान बड़कल रोड पर लावारिस अवस्था में खड़ी मिली। मोटरसाइकिल के नम्बरसे मोटरसाइकिल मालिक की जानकारी लेकर संपर्क किया गया। फरीदाबाद सेक्टर-62 के आशियाना रहने वाले असद से बात हुई। असद ने बताया कि यह मोटरसाइकिल मेरी है। 10 अक्टूबर को व्यक्ति बीके अस्पताल में डॉक्टर के पास गया था।

मोटरसाइकिल बीके अस्पताल के बाहर खड़ी की थी। जिसको किसी ने उठा लिया था। असद ने अभी तक पुलिस को कोई सूचना नही दी थी। पुलिस चौकी अंखिर की टीम ने मोटरसाइकिल को असद के हवाले किया है। मोटरसाइकिल पाकर असद बहुत प्रसन्न हुआ और पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।