December 25, 2024

पुलिस ने मेवात से लापता नाबालिग को दिल्ली से किया सकुशल बरामद

Faridabad/Alive News: सेक्टर 8 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन और क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 सप्ताह पहले मेवात से लापता हुए 12 वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 16 फरवरी को मेवात थाने में गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें मेवात का एक 12 वर्षीय बच्चा अपने घर से लापता था।

मेवात व पलवल पुलिस दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बच्चे की तलाश कर रही थी परंतु अभी तक उन्हें बच्चे के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। क्राइम ब्रांच की टीम ने आसपास के सभी आश्रम अनाथालय और सामाजिक संस्थाओं से इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की और उन्हें दिल्ली सीडब्ल्यूसी के माध्यम से बटरफ्लाई बाल आश्रम में बच्चे के होने की सूचना प्राप्त हुई जिसके पश्चात क्राइम ब्रांच की टीम सूचना मिलते ही बच्चे को लेने के लिए दिल्ली पहुंची और वहां से बच्चे को सकुशल बरामद करके किया गया।