February 24, 2025

पुलिस ने नाबालिग को पलवल से किया सकुशल बरामद

Faridabad/Alive News: 12 वर्षीय नाबालिग बच्चे को सकुशल बरामद करने में क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने सफलता हासिल की है। 13 मार्च को बच्चा घर से लापता हो गया था। जिसकी शिकायत परिजनों ने बल्लभगढ़ थाने में दी। बच्चे को सकुशल पलवल से बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 मार्च को सदर बल्लभगढ़ थाने में गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें बच्चे के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा 12 मार्च से लापता है जो उनसे नाराज होकर चला गया था। उन्होंने बताया कि बच्चे को ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास किया परंतु उसकी कोई सूचना नहीं मिली।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने में तुरंत मुकदमा दर्ज करके बच्चे की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया और क्राइम ब्रांच कैट टीम को इसकी सूचना दी गई। क्राइम ब्रांच कैट टीम ने अपने सूत्रों से बच्चे के पलवल में होने का पता लगाया जिसके पश्चात बच्चे के बरामदगी के लिए पुलिस टीम तुरंत पलवल पहुंची जहां पलवल के मंडनाका गांव से बच्चे को सकुशल बरामद किया गया।

बच्चे को सकुशल बरामद करके फरीदाबाद लाया गया और उसके परिजनों के पास बिठाकर उसे समझा बुझाकर सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया गया।