March 18, 2025

पुलिस ने अवैध हथियार के 3 अलग-अलग मामलों में आरोपियों से 3 देसी कट्टे व एक जिंदा कारतूस बरामद

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद पुलिस की अलग अलग अपराध शाखा ने 3 अलग-अलग मामलों में आरोपी नौशाद अली, पवन व राहुल को 3 देसी कट्टे व एक जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 16 मार्च को क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 ने नौशाद अली निवासी गांव ददसिया थाना खेड़ीपुल फरीदाबाद को नचौली रोड भूपानी मोड व पवन निवासी हनुमान नगर खेड़ीपुल फरीदाबाद को पुराना तिगांव रोड खेडीपुल से गिरफ्तार किया। आरोपी नौशाद तथा पवन से एक-एक देसी कट्टा बरामद हुआ।

वहीं, क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने आरोपी राहुल निवासी गांव अनंगपुर फरीदाबाद को देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस सहित सुरजकुण्ड से काबू किया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज किये गये हैं।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नौशाद अली देसी कट्टे को 25 सौ रुपए में होडल से किसी अज्ञात व्यक्ति से लेकर आया था, आरोपी पर पहले भी 5 मुकदमे दर्ज है। वहीं, आरोपी पवन देसी कट्टा को 5 हजार रुपए में नांगलोई दिल्ली से किसी अज्ञात व्यक्ति से लेकर आया था। आरोपी पर पहले भी 4 मुकदमे चोरी के दर्ज है।

आरोपी राहुल देसी कट्टा अनंगपुर फरीदाबाद से किसी अज्ञात व्यक्ति से लेकर आया था, आरोपी पर पहले भी हत्या व हत्या के प्रयास सहित 6 मुकदमे दर्ज है। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।