April 28, 2025

पुलिस ने एक सप्ताह में 30 साइबर अपराधियों से बरामद किए 16 लाख 10 हजार 668 रूपए

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद की साइबर थाना पुलिस ने एक सप्ताह में 30 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर ठगी की 16 लाख 10 हजार 668 रूपए बड़ी रकम बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 से 24 अप्रैल तक साइबर पुलिस की टीमों ने 13 मुकदमों को सुलझाते हुए 30 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना सेंट्रल के 9 व साइबर थाना बल्लभगढ के 4 मामले शामिल है। इस दौरान साइबर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 लाख 10 हजार 668 रूपए बरामद किए हैं तथा 214 शिकायतों का निस्तारण कर 33 हजार 900 रूपए रिफंड किये हैं, साथ ही 83 हजार 697 रुपए खातों में फ्रिज कराये हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में रिकी सिंह, जिशान, नरेंद्र, ओमप्रकाश, आशुतोष, पिंटु पाल, नीतेश, जमशेद, सुभाष, बिजेंद्र, हनी, चेतन, विक्रमादित्य, राजू, विक्रम, विनोद, सुरेंद्र, अजय, अमित, केवल, सिराज, धवल, सुरेश, विजय, विजय, आकाश, महेश, गगन, पवन व असलम का नाम शामिल है।

पुलिस ने कहा है कि नागरिक अपने साथ साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें तथा ऑनलाइन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर भी शिकायत भेजें तथा लिखित शिकायत संबन्धित साइबर थाना में दें।