March 22, 2025

पुलिस चौकी अनखीर स्नैचिंग करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस चौकी अनखीर स्नैचिंग करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: पुलिस चौकी अनखीर ने अपराधियों की धर-पकड़ करते हुए एक स्नैचिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को पटेल चौक की झुग्गी से गिरफ्तार किया है और पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी अनखीर में लक्कडपुर निवासी महिला ने दी अपनी शिकायत में बताया कि 19 मार्च को वह सैलून से घर जा रही थी तभी रसोई रेस्टोरेंट सेक्टर 21सी के पास एक बाइक से तीन लडके आये और उसका बैग छीन कर भाग गये। जिसमे 12 हजार रुपए व चांदी की एक चैन थी। महिला की शिकायत पर थाना सुरजकूंड में स्नैचिंग की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

इस मामले में पुलिस चौकी अनखीर ने एक आरोपी विनय निवासी पटेल चौक की झुग्गी से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह नशा करता है और कूडा करकट उठाने का काम करता है। 19 मार्च को उसने अपने अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सेक्टर-21सी में एक महिला का बैग छीनने की वारदात की थी।