January 23, 2025

पुलिस ने वाटिका संचालकों को सीसीटीवी कैमरे और पार्किंग की व्यवस्था करने के दिए आदेश

Faridabad/Alive News: शनिवार को बैंकट हॉल और वाटिका मालिकों के साथ एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार ने अंखिर चौकी में यातायात व्यवस्था को लेकर मीटिंग की। उन्होंने सभी वाटिका मालिकों को बैंकट हॉल में उचित पार्किंग और वाहनों की सुरक्षा के लिए गार्ड तथा सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि रात्रि के समय डीजे से स्टूडेंट व आने जाने वाले लोगों की परेशानी को देखते हुए रात्रि के समय डीजे बजाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी वाटिका मालिकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी वाटिका और बैंकट हॉल उचित पार्किंग का प्रबंध करें। वाहनों की सुरक्षा के लिए गार्ड और सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें।

वाटिका और बैंकट हॉल के सामने अगर वाहन रोड पर खड़े मिली तो चालान किए जाएंगे और वाटिका और वेंकट हॉल संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में भी सूरजकुंड एरिया में बैंकट हॉल और वाटिका मालिकों के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है। आगे भी अगर रोड पर गाड़ी खड़ी करने पर गाड़ी का चालान किया जाएगा और वाटिका मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।