Faridabad/Alive News : भारत सरकार ने अग्निपथ अभियान के संबंध में विभिन्न स्थानों पर हो रहे वाद विवाद तथा विरोध को देखते हुए जिले के सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट पर हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रिर्जव पुलिस फोर्स को फील्ड में रखा जाए, कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश ना करें। थाना और चौकी प्रभारी अपने एरिया में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग करते रहें। अपने फायदे के लिए कुछ उपद्रवी प्रकार के लोग दूसरे नागरिकों को भड़काने के लिए भड़काऊ बयानबाजी करते हैं। जिसकी वजह से एक आम आदमी भी उनके प्रभाव में आकर हुड़दंगबाजी करने पर उतारू हो जाता है।
पुलिस आयुक्त ने नागरिकों से भी अपील की है कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखें और किसी भी प्रकार के भड़काऊ भाषण या बयानबाजी में ना आए। यदि कोई व्यक्ति कानून व्यवस्था में विघ्न डालेगा या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो उसे बक्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।