Faridabad/Alive News : महिला थाना एनआईटी की पुलिस ने लखानी कंपनी फरीदाबाद में जागरूकता कार्यक्रम किया चलाया।कंपनी में जागरुकता कार्यक्रम में 300 से अधिक महिलाओं को जागरूक किया गया।इस जागरुकता कार्यक्रम में महिलाओं के खिलाफ हाेने वाले अपराध के प्रति जागरुक किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं को नए कानून के अंतर्गत महिला विरुद्ध अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, डायल 112 एप के बारे में अवगत कराकर ट्रिप मांनिटरिंग सिस्टम के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। फरीदाबाद पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध वुमेन सेफ्टी फीडबैक फार्म बारे जानकारी दी गई ।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महिला सुरक्षा, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। महिलाओं को बताया गया कि किस प्रकार से साइबर अपराध से बचाना है, किस तरह से साइबर अपराधी सोशल मीडिया से फोटो उठा, उनको एडिट कर किस तरीके से गलत प्रसारित करते हैं।