Faridabad/Alive News : थाना धौज की पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 4 जुआरियों को दबोचा है। पुलिस ने आराेपियाें से 1260 रुपये की नगदी बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 30 मार्च को थाना धौज की पुलिस ने गस्त पर थी। पुलिस को सूचना मिली कि गांव धौज में ताश के माध्यम से दाव लगाकर एक जगह सरेआम जुआ खेला जा रहा है। पुलिस ने रेड की गई तथा हाकम, जावेद, आसम खान व शेरु निवासी गांव धौज को काबू कर गिरफ्तार किया। हाकम व जावेद से 510 रुपए तथा आसम खान व शेरु से 750 रुपए बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ थाना धौज में जूआ अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।