Faridabad/Alive News : कम्पनी सुपवाइजर को पीटने के मामले में थाना सैंट्रल की पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी एस्कोर्ट कम्पनी में काम करते थे और उनकी काफी बार सुपरवाइजर से काम को लेकर बहस हो चुकी थी। जिसकी रंजिश रखते हुए तीनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसको पीटने की योजना बनाकर पीटा था।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मूलचन्द निवासी गॉव अटाली, फरीदाबाद, एस्कोर्ट कम्पनी में सुपवाइजर के पद पर है उसने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 11 अप्रैल की रात को जब वह डयूटी करके घर जाने के लिए निकला तो कम्पनी के गेट पर ही कुछ कर्मचारियों ने उसे रोक लिया। जिनके हाथ में लाठी-डंडे, सरिया और कुल्हाडी थी। जहां पर उन्होंने उसके साथ मार पिटाई की। मूलचन्द की शिकायत पर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
थाना सैंट्रल की पुलिस ने आरोपी कमल निवासी गांव मिर्जापुर जिला उन्नाव हाल सेक्टर-4, प्रकाश निवासी सेक्टर-8 व शिवम निवासी गांव सिही फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया है।