December 25, 2024

वाहन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

Faridabad/Alive News : वाहन चोरी करने के मामले में एनआइटी प्रभारी संदीप की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पर पूर्व में चोरी के तीन मुकदमें दर्ज हैं और अभी कुछ समय पहले ही आरोपी अदालत से जमानत पर आया था।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोनू गांव बंचारी पलवल का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी को मोटरसाइकिल सहित चंदावली पुल से काबू किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने मोटरसाइकिल को बल्लभगढ़ सेक्टर 3 से प्रयोग करने के लिए चोरी किया था।

आरोपी पर पूर्व में चोरी के तीन मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें आरोपी अभी कुछ दिन पहले अदालत से जमानत पर आया था। आरोपी नशा करने का आदी है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेशकर जेल भेजा गया। आरोपी से पूछताछ में 2 ऑटो चोरी के मुकदमों का खुलासा हुआ। जिसमें आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी को पूछताछ के लिए आइंदा पुलिस प्रोडक्शन पर लिया जाएगा