December 24, 2024

चोरी के मामले में आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा, 30 लोहे की प्लेट बरामद

Faridabad/Alive News : सेक्टर-77 एरिया में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहे, मकान से शटरिंग की 30 लोहे की प्लेट चोरी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से 30 लोहे की प्लेट बरामद की गई है

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी अकबर अली(27) गांव हजरतपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश का हाल में नीमका केएलजे सोसाइटी का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी के कबाडे के गोदाम नीमका गांव एरिया से गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने सेक्टर-77 एरिया में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहे, मकान से शटरिंग की 30 लोहे की प्लेट चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका मुकदमा थाना बीपीटीपी में दर्ज है। आरोपी कबाडे का काम करता है जिसका एक कबाडे का गोदाम सेक्टर-77 एरिया में है। आरोपी से पूछताछ में 30 लोहे की प्लेट कबाडे के गोदाम से बरामद की गई है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।