December 25, 2024

पुलिस ने कंपनी में कार्यरत महिलाओं को अपराध के प्रति किया जागरूक

Faridabad/Alive News: इंस्पेक्टर सविता व उनकी टीम ने सेक्टर 28 स्थित शाही एक्सपोर्ट कंपनी में महिलाओं को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा संबंधित सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरुक करते हुए जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उनके साथ सेक्टर 31 से एएसआई गीता, कंपनी की तरफ से बबिता चुग सहित कंपनी प्रशासन मौजूद रहा।

इंस्पेक्टर सविता ने शाही एक्सपोर्ट कंपनी में महिला विरुद्ध अपराध के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि कंपनी में काम करने वाली महिला शिफ्ट में कार्य करती हैं इसलिए उन्हें किसी भी समय आना या जाना पड़ सकता है। रात के समय महिलाएं सुरक्षित महसूस करें इसके लिए माननीय पुलिस आयुक्त ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेफ सिटी परियोजना शुरू की है।

इसके तहत प्रतिदिन लेट रात को यात्रा करने वाली महिलाएं अपने आप को डायल 112 पर रजिस्टर करवा सकती हैं और पुलिस द्वारा ऑटो चालकों को भी ट्रैक करने का तरीका अपनाया गया है। जिसमें ऑटो चालकों को एक यूनिक नंबर दिया जाएगा और ऑटो चालकों को उनका नाम, मोबाइल नंबर, ऑटो मलिक का नाम, पता सही सारी जानकारी ऑटो के अंदर सामने वाली साइड लगानी अनिवार्य की जाएगी

ताकि जो भी महिला उसमें यात्रा करे वह इसकी फोटो खींचकर डायल 112 पर भेज दें। इस प्रकार जो महिला उसे ऑटो में यात्रा करेगी उस महिला और ऑटो चालक दोनों की जानकारी पुलिस के पास होगी जिससे ऑटो चालक को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। पुलिस के इस प्रयास से ऑटो चालकों में भी पुलिस डर रहेगा और वह किसी प्रकार की आपराधिक वारदात को अंजाम देने की कोशिश नहीं करेंगे।

इसके अलावा पुलिस टीम ने महिलाओं को साइबर अपराध से बचने के लिए अपना बैंक खाता, क्रेडिट या डेबिट कार्ड की कोई जानकारी किसी के साथ साझा न करने की हिदायत दी। पुलिस द्वारा दुर्गा शक्ति एप महिलाओं के मोबाइल में डाउनलोड करवाया गया और इसके बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने दुर्गा शक्ति एप के बारे में महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि यदि आपको कहीं पर भी महिला विरुद्ध अपराध घटित होता दिखाई दे तो वह इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

पुलिस द्वारा इस प्रकार के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही छात्रों को साइबर अपराध से बचाव के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930, नशा तस्करों के बारे में पुलिस को सूचना देने के लिए 9050891508 हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के समापन पर कंपनी प्रशासन तथा वहां पर कार्य करने वाली महिलाओं ने पुलिस द्वारा दी गई इस अहम जानकारी के लिए उनका धन्यवाद किया।