November 18, 2024

गांव में जाकर पुलिस लोगों को कर रही है जागरूक

Faridabad/Alive Alive: पुलिस आयुक्त ने पुलिस कर्मियों को दिया है कि वह गांव में जाकर लोगों को महामारी से बचने के लिए जागरूक करें। गांव में अब भी कई घर ऐसे हैं जिनमें ना तो टेलीविजन है इसके अलावा कुछ लोग पढ़े लिखे ना होने के कारण अखबार भी नहीं पढ़ सकते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि लोगों को यह तो पता चल जाता है कि महामारी चल रही है। लेकिन इससे कैसे बचा जाए इससे अनभिज्ञ रह जाते हैं।

जिसके चलते फरीदाबाद पुलिस जिले के गांव गांव जाकर लोगों को महामारी के प्रति जागरूक कर रही है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि गांव में नुक्कड़ चौराहे पर लोग इकट्ठा होकर आपस में बातचीत करते हैं। कुछ दिनों के लिए लोगों को सामाजिक दूरी बनानी चाहिए और अपने घरों में रहना चाहिए।

अक्सर देखा जाता है गांव में बैठक में बैठकर लोग इकट्ठा होकर हुक्का पीते हैं। वैश्विक महामारी के दौर में एक साथ हुक्का पीने से संक्रमण का खतरा रहता है। इसके चलते सभी लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है। ग्राम वासियों को समझाया जा रहा है कि कुछ ही दिनों की बात है फिर सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा। सकारात्मक ऊर्जा और आत्मविश्वास रखें।