December 31, 2024

नशे के खिलाफ मुहिम के तहत पुलिस ने किया जागरूक

Faridabad/Alive News : थाना सुरजकुण्ड प्रभारी अंखीर इंचार्ज ओमप्रकाश की टीम ने अपने एरिया की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को महिला विरुद्ध अपराध और नशा के संबंध में जागरुक किया है। अभियान के तहत पुलिस टीम ने नशा के मामले में संलिप्त आरोपियों को भी नशा नही बेचने की हिदायत देते हुए लोगों को कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशा बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लोगों को बताया कि अगर किसी भी महिला एवं लड़की का रास्ते में आते जाते समय किसी के द्वारा पीछा, छेड़छाड़ या भद्दे कमेंट पास करता है तो तुरंत पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर डायल 112 पर सूचना दे। आपकी तुरंत पुलिस के द्वारा सहायता की जाएगी। अगर आपके आस पास कोई व्यक्ति या औरत नशा तस्करी करती है तो नशा तस्करों के बारे में पुलिस को सूचना दे।