February 7, 2025

नशा तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच बार्डर ने नशा उपलब्ध कराने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 565 ग्राम गांजा बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 14 दिसम्बर को आरोपी कृष्ण कुमार को 565 ग्राम गांजा सहित अपराध शाखा की टीम ने गिरफ्तार किया था। कृष्ण कुमार ने बताया था कि वह गांजा को महेंद्र निवासी आजाद नगर, फरीदाबाद से खरीद कर लाया था।

मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने महेंद्र को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि गांजा आरोपी कृष्ण कुमार को बेचा था। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।