Faridabad/Alive News: बहुजन समाज की दिग्गज नेता एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती को अपशब्द बोलने वाले व्यक्ति के खिलाफ राहुल कॉलोनी निवासी जितेंद्र पुत्र कोरा सिंह ने थाना एसजीएम नगर में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल दत्त गौतम, कोषाध्यक्ष बृजभूषण कर्दम, सतीश चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष के एल गौतम, मोहनलाल सम्राट, रामनिवास, राजवीर सिंह बालाजी, बी एस गौतम सहित अनेक लोग मौजूद थे।
थाना एसजीएम नगर शो को दी शिकायत में जितेंद्र ने बताया गत 25 नवंबर 2024 को वह राहुल कॉलोनी स्थित शहीद खान की दुकान से सेविंग कराने के उपरांत वही मोटरसाइकिल पर बैठा था। उस समय वहां साइकिल की दुकान का मालिक निजाम और अकबर सहित अन्य लोग मौजूद थे। यह एक सार्वजनिक स्थान है जिनके साथ मैं वार्तालाप कर रहा था। इसी समय कॉलोनी में रहने वाला पप्पू मेवाती वहां आया, और मुझसे सीधे राजनीतिक चर्चा करते हुए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री तथा देश की आदर्श नेता बहन कुमारी मायावती की शान में गुस्ताखी करते हुए उन्हें अपशब्द बोलने लगा, और भद्दी गालियां देते हुए जातिसूचक शब्द बोलने लगा, और मेरे साथ झगड़ा करने लगा।
साथ ही उसने बहन जी पर वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिले होने का झूठा लांछन लगाकर, बहन को बदनाम करने का काम किया। उपरोक्त व्यक्ति बहुजन समाज पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं के साथ जातिवादी द्वेष भावना रखता है। उसने यह भी कहा कि मायावती भाजपा के साथ मिली हुई है, और दलाली करके समाज को बेचने का काम कर रही है। पप्पू मेवाती ने यह भी कहा कि मायावती कांग्रेस का साथ नहीं देती। उसने वहां मौजूद लगभग आधा दर्जन व्यक्तियों के सामने ही बहुजन समाज की आदर्श नेता को जाति सूचक गालियां दी, और अन्य प्रकार की गलत भाषा का उपयोग किया, जो आमतौर पर कोई सभ्य व्यक्ति नहीं कर सकता।
इस कृत्य से पूरे बहुजन समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है, और यह क्षमा करने योग्य नहीं है। पप्पू मेवाती सामाजिक व्यक्ति नहीं है, और वह हमारे समाज के अन्य लोगों के साथ भी अनेक बार इस प्रकार की गलत हरकतें कर चुका है। जितेंद्र ने कहा उपरोक्त व्यक्ति असामाजिक तत्व और गुंडा किस्म के लोगों के साथ रहता है, और उन्होंने कहा कि आशंका है कि इस शिकायत के बाद वह मेरे साथ भी कोई अनहोनी कर सकता है। इसीलिए पप्पू मेवाती के खिलाफ कानून की विभिन्न धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं बहुजन समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने कहा यदि उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा।