January 24, 2025

बल्लभगढ़ बस स्टैंड पहुंचे पुलिस आयुक्त, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को दिए दिशा- निर्देश

Faridabad/Alive News : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने बल्लभगढ़ पहुंचकर कानून व्यवस्था की समीक्षा की और ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद में शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है। आज फरीदाबाद के विभिन्न एरिया में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए बल्लभगढ़ एरिया का दौरा किया और वहां पर बल्लभगढ़ बस स्टैंड तथा पुलिस चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही मुस्तैदीपूर्ण ड्यूटी के लिए उनकी हौसला अफजाई करते हुए नागरिकों की सुरक्षा में इसी प्रकार ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

पुलिस आयुक्त ने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वह संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों पर निगरानी रखें और कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उससे पूछताछ करें। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है और पुलिस की यह जिम्मेवारी बनती है कि इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देने वाले उपद्रवियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए इसलिए आवश्यक है कि संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखकर उनकी सूचना उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएं।