January 23, 2025

पुलिस आयुक्त ने शहर में पुलिस पेट्रोलिंग और चेकिंग बढ़ाने के दिए निर्देश

Faridabad/Alive News: पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हरियाणा के सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दिशा निर्देश के तहत पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने सभी जोन के डीसीपी, एसीपी, थाना व चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर पुलिस पेट्रोलिंग तथा सार्वजनिक स्थानों की चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त कार्यालय में आयोजित की गई इस बैठक में पुलिस आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि हाल ही के घटनाक्रमों को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना अति आवश्यक है जिसके लिए शहर में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए तथा संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों की लगातार चेकिंग की जाए।

सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया कि उनके एरिया में पड़ने वाले होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, लॉज, बस स्टैंड इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी सुरक्षा की जाए और संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों से पूछताछ करके उन पर निगरानी रखी जाए। इसके अलावा सरकारी बिल्डिंग तथा संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रात्रि चेकिंग अधिकारी ड्यूटी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता चेकिंग करें।