Faridabad/Alive News: पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण पर पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के कार्यकाल में किये गये सराहनीय कार्यो के लिए सम्मानित कर उनके नये कार्यक्षेत्र के लिए शुभकामनाएं दी। पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस अधिकारियों के फरीदाबाद पुलिस में दिये गये योगदान व उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्यो को याद रखा जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 21 अप्रैल को हरियाणा सरकार ने पुलिस अधिकारियों के व्यापक स्तर पर स्थानांतरण किये हैं। इन स्थानांतरण में जिला फरीदाबाद से एनआईटी पुलिस उपायुक्त कुलदीप सिंह को पुलिस अधीक्षक जींद, यातायात पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय व अपराध, झज्जर तथा पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़ कुशलपाल सिंह को पुलिस उपायुक्त पश्चिम सोनीपत नियुक्त किया गया।

इस मौके पर फरीदाबाद के संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल, अभिषेक जोरवाल, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय मकसूद अहमद, एनआईटी पुलिस उपायुक्त उषा, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल व सभी सहायक पुलिस आयुक्त उपस्थित रहे।