January 23, 2025

पुलिस आयुक्त ने पल्ला थाने का किया औचक निरीक्षण

Faridabad/Alive News : आज पुलिस आयुक्त ने पल्ला थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने थाना परिसर के रिकार्ड्स चेक करने के पश्चात साफ सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के हर पुलिसकर्मी तथा वहां कार्य करने वाले सफाई कर्मी, कुक तथा वाटर कैरियर से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी भी मुलाजिम को यदि किसी भी प्रकार की समस्या है तो वह खुल कर उन्हें बता सकते हैं। उनके द्वारा उस मुलाजिम की हर संभव सहायता की जाएगी।

थाने का निरीक्षण करने के पश्चात पुलिस आयुक्त ने थाने में आए शिकायतकर्ताओं से पुलिस अधिकारियों व अनुसंधान अधिकारियों द्वारा पीड़ितों की शिकायत के मामलों में की जाने वाली कार्रवाई के बारे में स्वयं बातचीत की। जिसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों के व्यवहार व पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर उसपर कानून के तहत कार्रवाई करने, थाने में शिकायतकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था तथा पानी की उपलब्धता के बारे में फीडबैक लिया।

इसके पश्चात उन्होंने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश सहित सभी पुलिसकर्मियों उनके एरिया में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा अपराधिक गतिविधियों में शामिल संदिग्ध प्रकार के निगरानी के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करके उसे जल्द से जल्द न्याय दिलवाने का प्रयास करें।