January 25, 2025

पुलिस आयुक्त ने भूपानी थाने का किया औचक निरीक्षण

Faridabad/Alive News : पुलिस आयुक्त थाना भूपानी का रूटीन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर के रिकार्ड चेक करने के पश्चात साफ सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मियों से उनकी कार्यशैली के बारे में पूछा और अनुसंधान के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि पीड़िता थाने में इस उम्मीद के साथ आती है कि उन्हें पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करके न्याय दिलवाया जाएगा। इसलिए महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों में जल्द से जल्द कार्यवाही करें, ताकि उनकी उम्मीद को कायम रखकर उनके मन में पुलिस के प्रति विश्वास को और भी स्दृढ़ किया जा सके। थाना प्रभारी को थाने में तैनात पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य, उनके खानपान, रहन सहन इत्यादि समस्याओं के बारे में सुनवाई करके उनका जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए।