January 22, 2025

पुलिस ने देसी कट्टा और जिंदा रोंद के साथ एक धरा

Faridabad/Alive News : थाना छायंसा की टीम चांद पुर चौकी प्रभारी तुषाकान्त की टीम ने अवैध हथियार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम गुरुमेज है और आरोपी मूलरुप से राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव जुरहैडा का तथा वर्तमान में बल्लबगढ के गांव घरौडा का रहने वाला है। पुलिस टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान काबू किया है।

आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से एक देसी कट्टा के साथ जिन्दा रोंद बरामद किया है। आरोपी से देसी कट्टा के संबंध में लाईंसेंस पेश करने की बात कही तो आरोपी लाईंसेंस पेश नही कर पाया जिसके कारण आरोपी के खिलाफ थाना छायंसा में अवैध हथियार रखने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि राजस्थान से किसी अनजान व्यक्ति से अपने शौक पूरा करने के लिए 6 हजार में खरीद कर लाया था। आरोपी मजदूरी का काम करता है।