February 24, 2025

अवैध शराब तस्कर को पुलिस ने दबोचा

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ने 90 पेटी अवैध शराब तस्करी के मामले में तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बल्लभगढ़ निवासी पवन के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक दो आरोपियों आकाश और उसके पिता विनोद को 90 पेटी देसी शराब सहित डेढ़ महीने पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इस मामले में आरोपी पवन भी उनके साथ शामिल है, जो आकाश के साथ मिलकmर अवैध शराब लेकर आया था। आरोपी विनोद तथा आकाश के बाद पवन की तलाश की गई।

पुलिस ने आरोपी पवन को मलेरना रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग गाड़ी बरामद की गई है। इसी कार में आरोपी अवैध शराब लेकर आए थे। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को जेल भेज दिया गया है। जिनसे आरोपी अवैध शराब खरीदकर लेकर आए थे, फिलहाल उनकी तलाश जारी है।