January 24, 2025

OYO HOTEL में आने वाले विजिटर का रिकॉर्ड चैक करने पहुंची पुलिस

Faridabad/Alive News: थाना शहर बल्लबगढ़ प्रभारी ने और उनकी टीम एरिया के ओयो होटलों को चेक किया है। साथ ही यह हिदायत भी दी गई कि ओयो में आने जाने वाले की आईडी के साथ एंट्री होना जरूरी और रजिस्टर तारीख वाइज मेन्टेन होना चाहिए।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज सर्च अभियान के तहत थाना शहर बल्लबगढ के प्रबंधक इंस्पेक्टर सतीश कुमार और पुलिस चौकी सेक्टर-3 इंचार्ज की टीम ने चौकी के एरिया में आने वाले ओयो को चेक किया और सुरक्षा के नियमों के बारे में अवगत कराया और हिदायत दी कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिलते ही पुलिस को उसके बारे में सूचित करें।

ओयो के एरिया में निगरानी के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किए गए। इसके साथ साथ आने जाने वालो की आईडी के साथ एंट्री होनी चाहिए और रजिस्टर तारीख वाइज मेंटेन होना चाहिए। किसी भी व्यक्ति को बिना आईडी के होटल में रुकने नही दिया जाए। बाहरी, अजनबी एवं संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पुलिस को तुरंत सूचित करे।