December 18, 2024

वाहन चोर को मोटरसाइकिल सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्त ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रोहित कुमार उर्फ गुंजन, उम्र-38 वर्ष सेक्टर-17 एरिया का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से बाई- पास रोड़ जाट चौक गांव शाहुपुरा से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने मोटरसाइकिल को सेक्टर-16 की मार्किट से प्रयोग करने के लिए चोरी किया था। आरोपी पर पूर्व में भी चोरी का मुकदमा दर्ज है। जिनमें आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।