December 27, 2024

फर्जी प्लेट से मोटरसाइकिल चलाने वाले दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: सेक्टर 56 प्रभारी शीशपाल की टीम ने फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर मोटरसाइकिल चलाने वाले आरोपी को तथा मोटरसाइकिल उपलब्ध कराने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मोहन सिंह व संजय का नाम शामलि है दोनों आरोपी पलवल के रहने वाले हैं। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से फर्जी नम्बर प्लेट वाली मोटरसाइकिल सहित हरफला सीकरी रोड से नाका बंदी कर 10 फरवरी को काबू किया है। आरोपी ने फाइनेंस कम्पनी की मोटर साईकिल पर फरीदाबाद के रहने वाले व्यक्ति की मोटरसाइकिल के नम्बर लगा रखे थे। जो मोटरसाइकिल अभी कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी।

आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में धोखाधड़ी कर फर्जी नम्बर तैयार कर प्रयोग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी को मोटरसाइकिल उपलब्ध कराने वाले आरोपी संजय को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी संजय को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी मोहन सिंह को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।